विभिन्न संगठनों से जुड़े एवं समाजसेवी शिक्षक नरेंद्र खुराना ने शारदीय नवरात्रि की सभी क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं
*विभिन्न संगठनों से जुड़े एवं समाजसेवी शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने शारदीय नवरात्रि की सभी क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं*
शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने कल से शुरू हो रहे नवरात्रि के बारे में अपने विचार रखते हुए बताया कि पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर 2020 को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. इसी कारण इस नवरात्रि को लोगों को इंतजार रहता है. नवरात्रि का पर्व पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है!नवरात्रि का पर्व पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है. हर दिन अलग अलग माता यानि देवी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के प्रथम तीन दिनों में मां दुर्गा की ऊर्जा और शक्ति की पूजा की जाती है. चौथे, पांचवें और छठे दिन लक्ष्मी जी और जीवन में शांति प्रदान करने वाली देवी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है. अष्टमी की तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है और अंतिम दिन यानि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान बताया गया है.!
प्रथम दिन मां शैलपुत्री और अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की होगी पूजा
1- मां शैलपुत्री,2- मां ब्रह्मचारिणी:,-3- मां चंद्रघंटा: ,4- मां कुष्मांडा:,5- माँ स्कंदमाता:,6- मां कात्यायनी:,7- मां कालरात्रि:,8- मां महागौरी:,9- मां सिद्धिदात्री,
मां दुर्गा विसर्जन
पंचांग के अनुसार दशमी की तिथि यानि 26 अक्टूबर 2020 को मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा. इस दिन दशहरा पर्व भी है. सभी को उन्होंने इस महोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी!