FeaturedUttarakhand News

विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने युवा दिवस मनाया, पांच युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने युवा दिवस मनाया, पांच युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

मसूरी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी शाखा ने गोष्ठी का आयोजन किया व मसूरी की पांच युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज मनोज रयाल ने कहा कि स्वामी युवाओंको विवेकानंद के विचारों पर अमल कर राष्ट्रभक्त व आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रयत्न करना चाहिए।


महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के सभागार में एबीवीपी ने युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर मसूरी के पांच युवाओं को सम्मानित किया गया जिसमें हाल ही में देश में लोक सेवा आयोग की आईईएस परीक्षा में नौवीं रैंक लाने वाली दिव्या थलवाल, 22वीं उत्तराखंड भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 52 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक लाने वाली अनीता थापा, 74किलोवर्ग भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक लाने वाले मनीष, 250 किमी साइकिल यात्रा करने वाले युवा रोहित सिंह नायक व भारोत्तोलन कोच मनन को शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चल कर युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने संर्पूण विश्व के अंदर भारतीय संस्कृति व सभ्यता के दर्शन को दिखाया है जिस पर पूरा विश्व उसका अनुशरण करते हुए देश के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हुए अपने आप को विश्व में सफल एवं सबल राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि युवा अपने जीवन में एक ऐसे मार्ग की ओर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ले जायें जहां सदमार्ग व राष्ट्रभक्त बन समाज व देश की सेवा कर सकें। उन्हांेने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य रख उस दिशा में प्रयास कर आदर्श नागरिक बनना चाहिए व नशे से दूर रह कर अपने भविष्य के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए व संयमित जीवन जिंए। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एबीवीपी के नगर अध्यक्ष डा. दिनेश जैसाली ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति में युवाओं की मुख्य भूमिका रहती है। उन्हांेने कहा कि वर्तमान में युवा भटक रहा है उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। विवेकानंद ने कहा कि उठो जागो व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढे। व जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करें। विद्यार्थी परिषद का यहीं उददेश्य रहा है व विवेकानंद का अपना आदर्श मानता है। विवेकानंद ने मात्र 39 वर्ष की आयु में ही पूरे विश्व नाम किया। विवेकानंद ने अपने जीवन में बडे़ आदर्श स्थापित किए जिनका युवाओं को अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने एबीवीपी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया। इस मौके पर एसडीएफ प्रमुख आशीष जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रेंगवाल, आशुतोष कोठारी, धर्मपाल पंवार, मनीष कुकसाल, अमित भटट, अमित पंवार, नितिन शाह, सुमित भंडारी, उमेद चंद कुमाई, सौरभ सिंह, शीला, अंजलि, अक्षत रावत,नवीन शाह, सौरभ, मोहन, सुरीन शाही, सूरज चंद कुमाई आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button