वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक संघ के इकाई का किया गठन

UK/ डाकपत्थर
डाकपत्थर 9-1-2021। देहरादून जनपद के पछवादून डाकपत्थर मे आज वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक संघ इकाई का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से चित्रकूट अध्यक्ष एम एस पवार, उपाध्यक्ष डॉ राखी डिमरी, सचिव डॉ आशाराम बिजलवान, सह सचिव डॉ मुक्ता डंगवाल एवं कोषाध्यक्ष डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं मीडिया प्रभारी डॉ राजकुमारी चौहान को बनाया गया। कार्य कारिणी की परामर्श दात्री समिति में डॉ आशुतोष त्रिपाठी , डॉ आर एस गंगवार , डॉ रोशन लाल केष्टवाल, डॉ विजय सिंह नेगी डॉ कामना लोहानी, डॉ नीलम ध्यानी डॉ विनोद रावत, माधुरी रावत , डॉ राकेश मोहन नौटियाल डॉ अमित गुप्ता डॉक्टर, पूजा पालीवाल श्री सुनील सिंह सम्मिलित हुए। शिक्षक संघ इकाई के गठन के उपरांत शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना शिक्षकों व छात्रों को करना पड़ रहा है जिस कारण पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए शिक्षकों ने सुचारू शिक्षा व्यवस्था के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में रखें। इस अवसर पर डॉक्टर योगेश भट्ट डॉ डीके भाटिया डॉक्टर निरंजन कुमार प्रजापति सहित कई प्राध्यापक सम्मिलित रहे।