FeaturedNational NewsUttarakhand News

व्यापारी के घर चोरी का हुआ खुलासा लगभग नौ लाख का चोरों ने लगया चुना।

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन की रिपोर्टर प्रिया अरोरा ऋषिकेश

कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 23.12.2020 व्यापारी के घर में हुई चोरी का दो दिन बाद खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार, शत प्रतिशत (करीब 14 तोले सोने व हीरे के आभूषण कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), कैमरा, हेडफोन, मोबाईल फोन, डिस्को लाईट व 7000 हजार रूपये बरामद दिनांक 19.12.2020 को अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने थाने पर सूचना अंकित करायी कि अज्ञांत चोरो द्वारा मेरे घर के अन्दर आलमारी आदि से सोने व हीरे की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर अज्ञांत चोरो के विरूद्ध एफआईआर नं0 454/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना से शीघ्र खुलासे, चोरो की गिरफ्तारी व माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी के निकट प्रर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सादा एवं वर्दी में चार पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में प्रकाश में आये, जेल से रिहा हुये करीब 15 चोरो से गहनता से पूछताछ की गयी एवं वादी/व्यापारी की यहां पूर्व में कार्य करने वाले घरेलू नौकरों आदि के सम्बन्ध में भी गहन जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने वाली पुलिस टीम द्वारा व्यापारी के घर से आने जाने वाले समस्त चैराहों/तिराहों पर लगे लगभग 72 सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज चैक की गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन लड़के सांय के समय वादी की घर की तरफ जाते व कुछ समय आते दिखायी दिये जिनकी समस्त गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। इनके सम्बन्ध में मुखबिर खास व आस पास के लोगो से जानकारी एकत्रित की तो पाया कि इनमें से एक लड़का पूर्व में पीड़ित के घर पर दुकान पर कार्य करता था तथा एक अन्य लड़का पूर्व में चोरी में पकड़ा जा चुका है। इस पर पुलिस टीम द्वारा इनके सम्भावित ठिकानों पर जाकर इनके सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि यह तीनो लड़के चोरी करने के बाद से हरिद्वार की तरफ भाग गये हैं तथा इनके साथ ऋषिकेश का ही एक लडका और भी है जो इन्हे लेकर सामान बेचने के लिये देहरादून जाने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नैपाली तिराहे के पास से इन चारों लड़को को दिनांक 22:12 2010 को समय 20:10 रात्रि गिरफ्तार व संरक्षण पुलिस में लिया गया जिनके पास से चोरी की सारी ज्वैलरी, कैमरा, मोबाईल फोन, हेड फोन व 7000/- रूपये नगद बरामद किये। नाम पता अभियुक्त
गौतम जाटव पुत्र कलीराम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
2- सानू कुमार उर्फ यश कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी गली नं0 02 शान्तिनगर, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून मूल पता ग्राम बेरखे थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उ0प्र0
3- विजय जाटव उर्फ अजय पुत्र शिवचरण निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
4- विधि विवादित किशोर
बरामद माल का विवरण – सोने व हीरे की ज्वैलरी वजन लगभग 14 तोला (कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), सोनी का कैमरा, सोनी का हैडफोन, माईक्रोमैक्स मोबाईल फोन व डिस्को लाईट व 7000 रूपये नगद
अभियुक्त सानू से बरामद माल
अंगूठी सोने की चोकोरनुमा, वजन लगभग 4 ग्राम – कीमत 22000 रूपये,अंगूठी सोने की छत्रदार, वजन 4.5 ग्राम – कीमत 24750 रूपये
3- अंगूठी सोने की जिस पर रेडियम पाॅलिस लगी है, वजन 2 ग्राम – कीमत लगभग 11000 रूपये
4- सोने की अंगूठी जिसके उपर एक महरून रंग का नग है, वजन 6 ग्राम – कीमत लगभग 33000 रूपये
5- अंगूठी सोने की जिस पर हीरा लगा है, वजन 8.5 ग्राम – कीमत लगभग 48000
6- अंगूठी सोने की, वजन 6 ग्राम – कीमत लगभग 33000 रूपये
7- सोनी का कैमरा – कीमत लगभग 10000 रूपये
8- मोटोरोला का मोबाईल फोन – कीमत लगभग 4000 रूपये
9- 500 रूपये के 8 नोट कुल 4000 रूपये
अभियुक्त गौतम से बरामद माल
सोने का गले का हार झालरनुमा, वजन 18 ग्राम – कीमत 99000 रूपये,
कान के दो लटकन झुमके सोने के, वजन 4 ग्राम – कीमत लगभग 22000 रूपये
3- एक हीरा – कीमत लगभग 1,10,000 रूपये
4- डिस्को लाईट – कीमत लगभग 1500 रूपये
5- सोनी के हेड फोन – कीमत लगभग 4000 रूपये
6- 500 रूपये के 6 नोट कुल 3000 रूपये, अभियुक्त विजय से बरामद माल
1- सोने के गले की चेन, वजन 15.30 ग्राम – कीमत लगभग 85000 रूपये
2- सोने का कान का एक झुमका, वजन 4 ग्राम – कीमत लगभग 22000 रूपये
3- चांदी की घण्टीनुमा सीटी, वजन 21 ग्राम – कीमत लगभग 3000 रूपये
4- स्पलेण्डर मो0सा0 नं0 UK14B 9956 ,विधि विवादित किशोर से बरामद माल
1- सोने का हाथ का कड़ा, वजन 40 ग्राम – कीमत लगभग 2,20,000 रूपये
2- सोने के कान के दो टाप्स, वजन 1.5 ग्राम – कीमत लगभग 85000 रूपये
3- झुमकों के पीछे के सोने के दो लाॅक होल्डर 0.5 ग्राम – कीमत लगभग 3000 रूपये
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि सानू पूर्व से वादी अंकित नारगं के यहां काम करता था जिसे उनके घर व दुकान के सम्बन्ध में पूरी जानकारी थी। सानू को यह भी जानकारी थी कि सांय के समय अंकित की पत्नी दुकान में हाथ बंटाने के लिये अपने घर पर ताला लगाकर दुकान में चली जाती है। दिनांक 19.12.2020 को तीनो गली में खड़े होकर अंकित की पत्नी के घर से जाने का इन्तजार करने लगे जब वह घर पर ताला लगाकर चली गयी तब यह तीनो पीछे गली स्थित काॅम्पलैक्स के अन्दर से होते हुये छत के रास्ते घर में घुसे व ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर वापस आ गये। फिर तीनो गौतम के पड़ोस में रहने वाले दोस्त विजय जो कि बहादराबाद में रहता है तथा बीएचईएल तिराहा पर पकोड़ो की ठेली लगाता है के पास गये और वंही उसको सारी बाते बताकर चोरी के माल में से हिस्सा देने की बात कहकर उसके पास रूके और चोरी का सामान आपस में बांट दिया। दिनांक 22.12.2020 को यह चारो समान बेचने के लिये देहरादून जा रहे थे।
अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम , निरीक्षक रितेश साह,
व0उ0नि0 ओमकान्त भूषण,
उ0नि0 आशीष गुसांई, उ0नि0 विनय शर्मा, का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, का0 823 मनोज कुमार, का0 1720 सोनी कुमार, का0 1161 अनित कुमार, का0 886 सन्दीप छाबड़ी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button