शराब के नशे में मदहोश कॉलेज के कुछ छात्रों के द्वारा हुड़दंग मचाया पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह व अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड
थाना बसंत विहार, देहरादून”
दिनांक 17/18-05-2018 की मध्य रात्री में बसंत विहार एंकलेव में कुछ लडकों द्वारा शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि देहरादून के स्कूल / कॉलेज में अध्ययनरत निम्न छात्रों द्वारा शराब का सेवन कर हुडदंग मचाया जा रहा है जिससे स्थानीय जनता के अमन चैन में व्यवधान हो रहा था । सभी हुडदंगियों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु शराब के नशे में मदहोश ये लोग अपनी हरकतो से अधिक उत्तेजित हो रहे थे, जिनको अंतर्गत पुलिस एक्ट गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।।
1- रोहित बेदी पुत्र श्री धमेश सिंह बेदी निवासी 338 सेक्टर फरीदाबाद दिल्ली हाल निवासी Elysee राजपुर रोड, देहरादून
2- हरजोत सिंह पुत्र श्री बलजीत सिंह निवासी रानी बंगर थाना हल्द्वानी, नैनीताल हाल निवासी 6/17 बसंत विहार एंकलेव,देहरादून ।
3- पुनीत सिंह पुत्र श्री बलवान सिंह निवासी ग्राम सहता कैथल हरियाणा, हाल निवासी 6/17 बसंत विहार एंकलेव,देहरादून ।
4- जनरेल सिंह पुत्र श्री सरदार हरजिन्दर सिंह निवासी कैलाखेडा थाना बाजपुर उधमसिंहनगर हाल निवासी 6/17 बसंत विहार एंकलेव,देहरादून ।
5- रवि कुमार पुत्र श्री सोपाल सिंह निवासी म0न0 64 जाटव मौहल्ला कोतवाली बिजनौर, जिला बिजनौर, उ0प्र0, हाल निवासी माउन्ट व्यू अपार्टमेन्ट, जाखन, देहरादून ।