शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 1710 वाहन चालकों के के खिलाफ हुई कार्यवाही

यातायात
विगत वर्षो में राज्य में शराब पीकर वाहन चालाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में हुयी वृद्धि के दृष्टिगत एवं मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, महोदया के निर्देशन एवं श्री लाकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात के कुशल नेतृत्व में श्री राकेश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा पर्यवेक्षण कर सिटी पेट्रोल यूनिट देहरादून, यातायात एवं जनपद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शहर में चिन्हित संभावित दुर्घटना स्थलों एवं ब्लेक स्पॉट से होकर गुजरने वाली सडकों जिसमें हरिद्वार रोड, चकराता रोड, राजपुर रोड, सहस़्त्रधारा रोड, मसूरी रोड, शिमला बाईपास एवं सहारनपुर रोड पर विशेष अभियान चलाकर वर्ष 2018 में जनवरी माह से 20 मार्च तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी रूप से कार्यवाही करते हुऐ कुल 1710 वाहन चालकों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की गयी एवं जिसमें माह फरवरी तक कुल 349 वाहन चालको के ड्राइविंग लाइसेंन्स निरस्तीकरण हेतु सम्भागीय परिवहन कार्यालय देहरादून को प्रेषित किये गये हैं, एवं मार्च माह में की गयी कार्यवाही में लिये गये ड्राइविंग लाइसेंन्स प्रेषित किये जा रहे है। उक्त चालानी कार्यवाही की प्रकिया में सभी वाहन चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर सम्बन्धित थानों में दाखिल किया गया। जिनमें उक्त समस्त वाहन चालकों को थानों/मा0 न्यायालय से जमानत करानी पडी एवं सभी सीज वाहनों का निस्तारण भी चालक/वाहन स्वामी द्वारा मा0 न्यायालय में प्रस्तुत होकर जुर्माना देकर मुक्त किया गया, साथ ही छः माह हेतु ड्राइविंग लाइसेंन्स सम्भागीय परिवहन कार्यालय द्वारा निरस्त किये गये। आगामी माह में भी यह कार्यवाही निरन्तर की जारी रहेगी।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।