शहजाद गैंग के दो शातिर नकबजन अवैध हस्लाह के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार कई थानों की चोरियों का भी किया पुलिस ने खुलासा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
*थाना बसंत विहार, देहरादून*
*अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग के दो शातिर नकबजन अवैध अस्लाह के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में ज्वैलरी व कैश बरामद, कई थानों की चोरियो का खुलासा*
देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में शातिर नकबजन/चोरो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में जनपद स्तर पर 06 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त टीमों को जनपद में घटित हुयी नकबजनी/चोरी की घटनाओं के तरीकों का विवरण तैयार कर अपराधियों द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपनायी गयी मोडस ऑपरैन्डी की समीक्षा कर अपराधियों को पकड़ने के लिये एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी तथा घटनाओं के खुलासे हेतु गठित टीमों को अलग-अलग कार्य दिये गये। इसमें एक टीम द्वारा पुराने शातिर नकबजनों का सत्यापन किया गया तो दूसरी टीम द्वारा जेल से छूटे नकबजनों की निगरानी की गयी साथ ही साथ अन्य टीमों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर चोरी/नकबजनी की घटनायें घटित हुयी थी, उनके आसपास कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया गया तथा इन फुटेजों में जितने भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, उनका आपस में मिलान किया गया तथा प्रत्येक संदिग्ध का सत्यापन किया गया। साथ ही साथ ऐंसे मार्गों को चिन्हित किया गया, जिन मार्गों को नकबजन/चोरों द्वारा घटना करते समय अधिकतर प्रयोग किये जाने की सम्भावना रहती है तथा इन मार्गों पर चैकिंग व सत्यापन की कार्यवाही की गयी व सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीमों के कार्यों की लगातार समीक्षा की गयी व लगातार दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके फलस्वरूप मुखबिर तन्त्र की सटीक जानकारी के आधार पर थाना बसन्त विहार क्षेत्र में शातिर नकबजन शहजाद गैंग के सदस्यों के सक्रिय होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिनके द्वारा विगत माह में कई चोरिया विभिन्न थाना क्षेत्र में करना ज्ञात हुआ था । इसी क्रम में दिनांक 13/12/19 की रात्रि मे काली मन्दिर बसन्त विहार के पास गठित पुलिस टीम के प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवनीत सिंह भण्डारी व टीम सदस्यों को 02 सन्दिग्ध व्यक्ति मो0सा0 के साथ बन्द घर के आस पास घूमते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलाश के अनुभव के आधार पर घेराबन्दी कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना नाम दानिश पुत्र सलीम निवासी जवईपुरा राम नगर चुंगी रुडकी जिला हरिद्वार व अभियुक्त शमीम पुत्र इलियास निवासी ग्राम रामपुर निकट बारातघर थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार बताया, जिनकी तलाशी मे दानिश के कब्जे से एक पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतूस व शमीम के कब्जे से एक रिवाल्वर बरामद हुआ । जिन्हे थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा साथी शहजाद पुत्र अखलाख उर्फ लक्खा निवासी रामपुर रूडकी जिला हरिद्वार के साथ मिलकर बसन्त विहार के कई पॉश इलाको में बन्द मकानो में चोरी करना स्वीकार किया । इसके अलावा कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी करना स्वीकार किये जाने पर देर रात्रि में ही उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर टीम द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित ज्वैलरी व कैश बरामद किया गया । गैंग का मुख्य सदस्य शहजाद फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक टीम पुनः रवाना की गई है । अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- शमीम पुत्र इलियास निवासी ग्राम रामपुर निकट बारातघर, थाना गंगनहर, रूडकी हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष
2- दानिश पुत्र सलीम निवासी जवईपुरा राम नगर चुंगी रुडकी जिला हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष।
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
शहजाद पुत्र अखलाख उर्फ लक्खा निवासी रामपुर रूडकी, जिला हरिद्वार।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तों द्वारा अच्छे कपडे पहनकर मो0सा0 से दोपहर से रात्रि 08 बजे तक घूम- घूम कर बन्द घरो को देखना व कुछ ही मिनटो मे पिछले दरवाजो को तोडकर घर में घुस कर नगद व आभूषण चोरी करना ।
*आपराधिक इतिहास-*
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो अभियुक्तगण शातिर किस्म के नजबजन है, जिनके विरुद्ध जनपद देहरादून के थाना राजपुर, रायपुर, ऋषिकेश में व जनपद हरिद्वार थाना मंगलौर, गंग नहर, रुडकी, भगवानपुर में मुकदमें दर्ज होने ज्ञात हुए । जिसमे थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 87/19 धारा 457/379/411 भादवि पंजीकृत है। अन्य मुकदमों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक अवैध विदेशी रिवॉल्वर 41468 मार्क IV .38 बोर 145/200 PAT 186131WS MADE IN ENGLAND 41468 (नोटः-बरामद रिवाल्वर के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।)
2- एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन
3- 05 जिन्दा कारतूस
4- एक मोटर साईकिल UK17 D 2246 सुपर स्पेलण्डर बाईक ब्लैक कलर
5- 03 मोबाईल फोन
*विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित बरामद माल-*
1- *थाना बसंत विहार का मु0अ0सं0 158/19 धारा 457/380/411 IPC दि0घ0-21/11/19 वादी अवनीश कुमार शर्मा घटनास्थल इंजीनिर्यस एनक्लेव से सम्बन्धित बरामद माल-*
1-जेन्टस रिंग पीली धातु की 01 ,
2-लेडीज रिंग पीली धातु की 03,
3-कान के टॉप्स मोती वाले एक जोडी पीली धातु ,
4-एक पेडेन्ट मोती वाला पीली धातु ,
5-कान के झालर एक जोडी पीली धातु,
6-कान के टॉप्स पीली धातु 04 जोडी,
7-कान टाप्स सिंगल 05 पीली धातु,
8-एक पेडेन्ट लाल मोती वाला पीली धातु ,
9-मंगलसूत्र का पेडेन्ट 01 पीली धातु।
2- *थाना बसंत विहार के मु0अ0सं0 142/19 धारा 380/454/411 IPC दि0घ0-03/11/19 वादी संजय कुमार अग्रवाल घटनास्थल-678 इन्द्रानगर से सम्बन्धित बरामद माल-*
1-चांदी की पायजेब बडी एक जोडी,
2-चांदी की पायजेब छोटी 02 जोडी,
3-40 हजार रुपये नगद
3- *थाना बसंत विहार का मु0अ0सं0 157/19 धारा 380/454/411 IPC दि0घ0-22/11/19 वादी अनुराग पाण्डेय घटनास्थल- 28 हेमकुंज कालोनी विजयपार्क से सम्बन्धित बरामद माल*
1-चांदी को 02 सिक्के,
2-चांदी की अंगूठी 06 जोडी,
3-चांदी की 01 चेन,
4-एक जोडी चांदी की पायजेब,
5-नाक की 01 लांग पीली धातु,
6-10 हजार रुपये नगद
4- *थाना बसंत विहार के मु0अ0सं0 126/19 धारा 380/411 IPC वादी रवीश काला घटनास्थल केन्द्रीय विद्यायल आईटीबीपी सीमाद्वार से सम्बन्धित बरामद माल*
1-पीली धातु का एक कडा,
2-पीली धातु की 01 लेडीज अंगूठी
3-पीली धातु की एक जोडी झुमके,
4-चांदी की एक जोडी पायजेब
5- थाना बसन्त विहार के
*मु0अ0सं0 165/19 धारा 457/380/411 IPC दि0घ0 28/11/19 वादी रवि दत्त पचौरी घटनास्थल- मोहित नगर से सम्बन्धित बरामद माल*
1-पीली धातु की 01 चेन मय पैण्डल,
2-01 चांदी का सिक्का लक्ष्मी गणेश,
3-वाहन सं0 UK07 AS 4006 की RC,
4-पास बुक PNB वादी,
5- 20 हजार रुपये नगद
6- *कोतवाली नगर दे0दून के मु0अ0सं0 428/19 धारा 380/411 IPC से सम्बन्धित बरामद माल*
1-पीली धातु की 01 चेन,
2-पीली धातु की लेडीज अंगूठी 01,
3-पीली धातु के कान के झुमके 01 जोडी,
4-पीली धातु के कान के टाप्स 01 जोडी,
5-01 नोज रिंग पीली धातु,
6-चांदी की एक पायजेब
7- *थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0 427/19 धारा 380/411 IPC से सम्बन्धित बरामद माल*
1-पीली धातु की 01 अंगूठी,
2-पीली धातु के टाप्स 01 जोडी,
3-चांदी की पायजेब 02 जोडी
8- *थाना पटेलनगर के मु0अ0सं0 485/19 धारा 454/380/411 IPC से सम्बन्धित बरामद माल*
1- पीली धातु 01 चेन मय लाकेट,
2-पीली धातु की 01 जोडी टाप्स,
3-पीली धातु का एक लाकेट
*पुलिस टीम-*
1- श्री शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, देहरादून,
2- श्री नत्थी लाल उनियाल, SO बसन्त विहार,
3- श्री नवनीत सिंह भण्डारी, SSI
4- उ0नि0 धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी इन्द्रानगर
5- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
6- उ0नि0 पंकज महिपाल
7- का0 नरेन्द्र कुमार
8- का0 शादाब अली
9- का0 राजीव कुमार
10- का0 प्रवेश कुमार
11- का0 विमल चंद
12- का0 विनय बुटोला
13- का0 दीपक कुमार
14- का0 आशीष शर्मा
15- का0 नवनीत नेगी