शातिर किस्म का चोर लुटेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी का मोबाइल किया बरामद
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र गजमफर खान व ईलम सिहं चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड
दिनांक 22 जुलाई 2018 को वादी मुकदमा शुभम रावत पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी प्राइमरी स्कूल डाकपत्थर द्वारा चौकी डाकपत्थर पर आकर सूचना दर्ज कराई गई थी एक व्यक्ति जिसका नाम भू रा न पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2018 की रात्रि 10:30 बजे वादी के पीछे पीछे आ कर उसके हाथ में लिए मोबाइल कंपनी आईटेल को छीन कर वादी मुकदमा को धक्का देकर वादी का मोबाइल चोरी कर ले गया जिस संबंध मैं चौकी डाकपत्थर पर वादी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 341 / 18 धारा 356 /379 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश जारी की गई जिसको डाकपत्थर पुलिस द्वारा आज ही समय 12:40 बजे जला लिया बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है जामा तलाशी पर अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया मोबाइल आईटेल कंपनी बरामद कर लिया गया है अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर व लुटेरा है पूर्व में भी चोरी अवैध असलहा रखने लूट आदि की घटनाओं में जेल जा चुका है
नाम पता अभियुक्त भू रान पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम =
1-उप निरीक्षक शमशेर अली चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2-उप निरीक्षक रतन बिष्ट चौकी डाकपत्थर
3-कांस्टेबल 323 सलमान