शादी का झांसा देकर कहीं बार बनाएं शारीरिक संबंध अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सहसपुर
दिनांक 5 मार्च 18 को थाना सहसपुर पर ग्राम डोभरी थाना सहसपुर देहरादुन निवासी युवती ने सूचना अंकित कराई कि वर्ष 2014 में एक विवाह समारोह में इनकी मुलाकात राजपाल पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम ढकरानी थाना सहसपुर देहरादून से हुई मुलाकात के दौरान फ़ोन नंबर एक्सचेंज किये , फिर दोनों में बाते होने लगी और फिर आपस मे मिलने लगे इसी दौरान राजपाल द्वारा इनको शादी का झांसा देकर इनके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए। जब इनको अभी कुछ टाइम पहले पता चला कि राजपाल ने अपना रिश्ता कही और कर लिया है तो संपर्क करने पर राजपाल द्वारा इनसे शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस सूचना पर थाना सहसपुर पर अन्तगत धारा 376/506 भादवि में अभियोग दर्ज किया गया। एवम पर्याप्त पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त राजपाल को दिनाँक 5 मार्च 18 की रात्रि में ढकरानी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त राजपाल ने पुछताछ पर युवती से संबंध होनी की बात स्वीकार करते हुए स्वम को दूसरी जाति से होना बताते हुए शादी से इनकार किया गया। अभियुक्त राजपाल वर्तमान में उत्तरकाशी में मत्स्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व ईलम सिहं व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड।।