श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में चंद्रवीर अध्यक्ष, ललित महामंत्री, नवीन बरमोला को कोषाध्यक्ष चुना गया बैठक में लिए गए अहम फैसले

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक, चंद्रवीर अध्यक्ष ललित महामंत्री नियुक्त
नवीन बरमोला को कोषाध्यक्ष चुना गया
देहरादून। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून की एक महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के 2 पदों पर चुनाव किए गए जिसमें जिला अध्यक्ष पद के लिए चंद्रवीर गायत्री एवं जिला महामंत्री पद के लिए ललित उनियाल को चुना गया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून की जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी जल्द किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेरा द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई जिसमें पिछले कार्यकारिणी के कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संगठन की
आगामी कार्रवाई को लेकर सुझाव व प्रस्ताव मांगे गए। पूर्व कार्यकारिणी का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आज चुनाव अधिकारी श्रीमती नीलम द्वारा दो पदों पर चुनाव कराए गए जिसमें जिला अध्यक्ष पद के लिए गायत्री चंद्रवीर के नाम का प्रस्ताव बॉबी शर्मा द्वारा रखा गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया
वहीं जिला महामंत्री के लिए विक्रम श्रीवास्तव द्वारा ललित उनियाल के नाम को सभी सदस्यों की स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें पदाधिकारी घोषित किया गया। नवीन बरमोला को जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री विक्रम श्रीवास्तव, नीलम धौंडियाल, आनंद सिंह चौहान, सचिन गोयल, सिद्धानंद कोटनाला,
पीयूष यशपाल, राहुल कुमार, अमित चमोली बी आर बड़ाई, मोहित कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा द्वारा जल्द से जल्द प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।