FeaturedNirankari NewsUttarakhand News
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सन्त निरंकारी चेरिटेबल फ़ाउण्डेशन के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया वृक्षारोपण:-
देहरादून:- सन्त निरंकारी चेरिटेबल फ़ाउण्डेशन के स्वयं सेवकों द्वारा दिनांक:-20/07/20, सोमवार को सन्त निरंकारी सत्संग भवन बाई पास भूमि में 100 पौधे लगाए गए ।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रांच संयोजक श्री कलम सिंह रावत जी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बनो का अत्यधिक कटान होने से प्रकृति असंतुलित हो रही है , तथा वातावरण को बेहतर बनाने हेतु पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री विजय रावत , कुँवर सिंह सजवाण, दिनेश कोठारी, राजेन्द्र कुँवर, खुशाल सिंह तोपाल , विनीता बडोनी, रेखा भट्ट भी उपस्थित थे।
कोविड- 19 महामारी के चलते इस कार्यक्रम में 20 स्वयं सेवकों ने भाग लिया सोशल डिसटेंसिंग का ख़ास ख़याल रखा गया।