FeaturedNational NewsUttarakhand News

संत निरंकारी मिशन द्वारा मसूरी में 50 जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया खाद्य पदार्थ सामग्री

UK / मंसूरी

*संत निरंकारी मिशन द्वारा मसूरी में 50 जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया खाद्य पदार्थ सामग्री

उत्तराखंड के मसूरी लंढोर बजार लक्षमनपुरी में संत निरंकारी मंडल द्वारा वार्ड नं 5 में क़रीब 50 परिवारों को राशन वितरण किया गया ।
उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने निरंकारी मंडल मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह को जरूरतमंद परिवारों की स्थिति से अवगत कराया उनके आग्रह पर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने
संत निरंकारी मंडल मसूरी के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह व संत निरंकारी मिशन के सेवादल सदस्यों एवं समीप सिंह का आभार व्यक्त किया क़ि और कहा कि आप अब के सहयोग से लक्ष्मणपुरी में कोरोना संकट के चलते लोगों को राशन पहुँचा पाया हूँ ओर जिस प्रकार से संत निरंकारी मिशन पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में लोगों की पिछले वर्ष से वैश्विक आपदा कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा करते आ रहें हैं । वास्तव में मिशन और आप धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने संत निरंकारी मिशन कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि संत निरंकारी मिशन द्वारा पूरे देश और विदेश मे करोना काल में निस्वार्थ भाव से जो सेवाएं दी वह नर सेवा नारायण सेवा का जीता जागता उदाहरण है। खाद्य सामग्री वितरण में के एल उनियाल, बृजेश सयाना, पूर्व सभासद श्रीमती चंद्रकला सयाना, भुवनेश्वरी बलोनी, सुरेश पासवान, परविंद रावत, हरदेव सजवान आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी और वार्ड नंबर 7 के नगर पालिका सभासद दर्शन सिंह रावत ( मामू) ने अपने वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य पदार्थ सामग्री निरंकारी मिशन द्वारा दी गई। सभासद दर्शन सिंह रावत ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी व उनकी पत्नी माता सविंदर हरदेव जी द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा की है और आज वर्तमान समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा करोना कॉल में अपनी सेवाएं उत्तराखंड में दे रहे हैं मैं सतगुरु माता जी का धन्यवाद करता हूं ।ओर मसूरी के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के माध्यम द्वारा मेरे आग्रह करने पर यह सामग्री हमारे तक उपलब्ध कराई गई और मैं उनकी टीम द्वारा सेवा दल सदस्यों का धन्यवाद करता हूं। राशन वितरण करने मे मौजूद रहे सभासद प्रताप सिंह ,मुकेश राव ,धनवीर एव लक्ष्मण सिंह नेगी।

राशन का वितरण संत निरंकारी मिशन द्वारा। संत निरंकारी मंडल सेवादल अधिकारी सुमित कंसल, जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के पोते समीप सिंह, एवं सेवादल सदस्य दिवाकर सिंह, उज्जवल थापा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button