संत निरंकारी सत्संग परम पूज्य जॉन इंचार्ज जी की हजूरी में हुआ जगतपुर तिलवाड़ा में

जिला देहरादून के जगतपुर तिलवाड़ा में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन आज जिला देहरादून के जगतपुर तिलवाड़ा में एक विशाल निरंकारी संत समागम आयोजित किया गया जो कि मसूरी क्षेत्र के जोनल इंचार्ज परम पूज्य संत हरभजन सिंह जी की हुजूरी में आयोजित किया गया परम पूज्य संत श्री हरभजन सिंह जी ने विचारों में फरमाया कि जिस ईश्वर को हम सब मानते हैं उसको जानना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना ईश्वर को जाने हमारी बात बनने वाली नहीं है क्योंकि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ कहा गया है वेदों और शास्त्रों में धर्म ग्रंथों में हम सब पढ़ते हैं की बिना ज्ञान के 8400000 योनियों से मुक्ति बिना ज्ञान के नहीं मिल सकती और सद्गुरु के बिना यह ज्ञान नहीं हो सकता जिस तरीके से भक्त मीरा ने गुरु रविदास जी से इस राम रतन धन की प्राप्ति की उसी प्रकार आज सद्गुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा से यह परमात्मा पाया जा सकता है इसलिए यह मनुष्य जन्म जो मिला है यदि हाथ से निकल गया तो फिर आवागमन खत्म नहीं हो सकता इस मनुष्य जन्म में ही परमात्मा मिल सकता है अनेकों महात्माओं ने अपने भाव विचारों के रूप में भजनों के रूप में रखें इन्होंने भी परमात्मा को प्राप्त करना इस जीवन का परम उद्देश्य बताया ताकि यह मनुष्य जन्म जो दुर्लभ माना गया है यह मुबारक हो और इस जीवन सफल बनाते हुए लोक परलोक भी संवर सकता है