संत निरंकारी सत्संग भवन देहरादून में 255 यूनिट रक्तदान किया निरंकारी भक्तों मैं देखने को मिला उत्साह

*संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर*
एंकर- संत निरंकारी मिशन द्वारा मसूरी जॉन के परम पूज्य जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह तत्वाधान में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें निरंकारी भक्तों द्वारा 255 यूनिट ब्लड डोनेट किया गयाl गौरतलब है की 24 अप्रैल 1980 को संत निरंकारी मिशन के बाबा गुरबचन सिंह ने मानवता के लिए अपना बलिदान दिया और बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने इस दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया और मानवता को एक नारा दिया” रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए” रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुनील गामा मेयर नगर निगम देहरादून द्वारा किया गया शिविर में राजपुर विधायक खजान दास पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी देहरादून ब्रांच संयोजक कलम सिंह रावत जी सेवादल संचालक मनजीत सिंह कमेटी मेंबर नरेश विरमानी एवं ब्रांच विकास नगर के इंचार्ज नरेंद्र कुमार राठौर उपस्थित थे






