FeaturedNational NewsUttarakhand News
संत निरंकारी सत्संग भवन मसूरी मैं बालू गंज वार्ड में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बाटी

संत निरंकारी सत्संग भवन मसूरी मे बालू गंज वार्ड में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बाटी
मसूरी : कोरोना संक्रमण को लेकर एक ओर जहां पूरा शहर बंद है
कोरोना संक्रमण को लेकर जहां आम जनता घरों में रहकर जागरूकता का परिचय दे रही है वहीं दूसरी ओर गरीबों के लिए विभिन्न संस्थाएं घर घर जाकर राशन वितरित कर रही हैं वही संत निरंकारी मिशन द्वारा मसूरी जोन न 55 जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह नेतृत्व द्वारा
बालू गंज वार्ड की सरिता जी के चियनीत नामो से जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई
जिसमें संत निरंकारी भवन मसूरी के सेवादार सुमित कंसल, हरपाल खत्री , दिनेश कोली ,जितेंद्र कुमार शामिल रहे




