FeaturedNational NewsNirankari NewsUttarakhand News
संत निरंकारी सत्संग भवन मसूरी जॉन 55 ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी को 500 फेस शिल्ड प्रदान की गई

देहरादून, आज रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में सन्त निरंकारी सत्संग भवन मसूरी जॉन 55 के द्वारा पूजनीय जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस के जवानों के बचाओ के लिए पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को पांच सौ फेस शिल्ड प्रदान की गई जिससे कि कोरोना महामारी से सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा फेस शिल्ड से भी बचाव हो सके पुलिस अधिकारी अखलेश कुमार प्रतिसार निरीक्षक ने जोनल इंचार्ज मसूरी जॉन,सन्त निरंकारी मिशन के हरभजन सिंह का धन्यवाद करते हुए। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो फेस शिल्ड प्रदान की गई है उसके लिए पुलिस सदैव सत्संग निरंकारी मिशन की आभारी रहेगी और हमेशा ऐसे ही सेवा की उम्मीद रहेगी।इस मौके पर मसूरी जॉन की ओर हेमराज शर्मा मौजूद रहे।