संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल संत समागम विकास नगर
संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर में उत्तराखंड मसूरी जॉन के जॉन इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी की हजूरी में एक विशाल संत समागम हुआ जिसमें अनेकों महात्माओं ने अपने विचारों में इंसान को अपने जीवन में परमपिता परमात्मा की वास्तविकता जानकारी प्राप्त होनी चाहिए सद्गुरु के आशीर्वाद से ही यह संभव हो सकता है
सतगुरु के द्वारा इंसान को ब्रह्म जानकारी हो सकती है अनेकों महात्माओं ने परमात्मा के बारे में अपने अलग-अलग विचार रखें इस कार्यक्रम में जौनसार की एक भव्य रैली का आयोजन भी हुआ जिसमें उन्होंने अनेकों वेशभूषाओं में सतगुरु का आशीर्वाद लिया और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया देहरादून सेलाकुई और अनेकों स्थानों से अाये प्रचारक
महात्मा राजीव बिजल्वाण जी और विजय रावत जी खुशहाल जी गोपाल जी शोभा थापा जी वह ब्रांच के मुखी महात्मा साहबराम जी वीके पंडा जी डी एस रावत जी नरेंद्र कुमार राठौर जी डबराल जी वीके वैसे जी अनेकों महात्माओं ने अपने प्रवचन रखें धन निरंकार जी