Nirankari News
संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर में सफाई अभियान

आज ब्रांच विकासनगर मैं ब्रांच के मुख्य एवं सेवादल के सदस्य एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य और समस्त साथ संगत के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर मैं स्वच्छता अभियान करते करते हुए इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर के के शर्मा जी एवं डॉ विजय जी ने अपना भरपूर सहयोग दिया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख तारा देवी जी बृजेश रावत जी विक्रम सजवाण जी नरेंद्र राठौड़ जी राकेश जी साक्षी जी सुनील जी आदि संत महात्माओं ने सेवा में भरपूर सहयोग दिया