संदिग्ध परिस्थिति में युवक की गला घोंटकर की गई हत्या पुलिस कर रही है जांच

” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान
संदिग्ध परस्थिति में युवक की मौत।
देहरादून,आज 14 मई को ग्राम शेरपुर में पावर ग्रिड के पास झाडियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।उक्त सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस बल तत्काल मौक पर पहुंचा,पुलिस ने बताया कि एक युवक का शव पावर ग्रिड के पास झाड़ियों में संदिग्ध परिस्तिथि में मिला,जिसकी पहचान फूल चंद पुत्र दर्शन सिहं, निवासी-शेरपुर,थाना सहसपुर की हुई है,जिसकी उम्र- 40 वर्ष के रूप में हुई।घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मृतक व्यक्ति के गले पर कपडा लिपटा हुआ था,जिसकी जीभ बाहर निकली हुई थी।जिस तरीके से शव मिला है,पुलिस का मानना है, मृतक का गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को झाडियों में फेंका जाना प्रतीत हो रहा है।मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।मृतक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मजदूरी करता था।तथा कल रात 10 बजे के बाद से घर नहीं आया था।परिजनों द्वारा मृतक की तलाश करने पर आज प्रात: उसका शव उक्त स्थान से बरामद हुआ। घटना के संबंध में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।