FeaturedUttarakhand News

सट्टे का मोटा कारोबार सट्टा खेलते हुए दो अभियुक्त मय नगदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

– कोतवाली सिटी
“सट्टा खेलते दो अभियुक्त मय नगदी के गिरफ्तार”
आज दिनांक 04/04/18 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा चलाये गए निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी व सर्विलांस की सहायता से मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि चौकी धारा क्षेत्र में चक्खुवाला पुल के पास चार व्यक्ति सट्टा खेल रहे हैं, उपरोक्त सूचना के आधार पर सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गयी तो मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति भाग गए, तथा दो व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया। भागे हुए दोनों व्यक्तियो का पुलिस द्वारा पीछा किया गया किन्तु वह पकड़ में नही आ सके, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त गणों को कल मा0 न्यायलय पेश किया जाएगा ।
विवरण पूछताछ-
पूछताछ पर पकड़े गए दोनो अभियुक्तो ने बताया हम चारों लोग मोटा सट्टा खेलते हैं, हम लोग जगह बदल बदल कर ही सट्टा खेलते हैं, आज भी हम चारो सट्टा खेल रहे थे, जो दो लोग भाग गए हैं, उसमे एक सन्नी गांधी है तथा दूसरा बबलू है, सन्नी गांधी पहले भी जेल जा चुका है, उक्त सट्टे के कारोबार में बबलू नाम का व्यक्ति सट्टे के पैसे के कलेक्शन का कार्य करता है। व सट्टे का मासिक कारोबार 01 करोड रूपये का अनुमान लगाया जा रहा है। हम लोग और लोगो के साथ भी सट्टा/जुआ खेलते हैं। इनके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, जिसका परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

नाम पता अभियुक्त-
1.दीपक दिनेश पुत्र जगदीश सोनकर नि0 चक्खुवाला, इंदिरा कॉलोनी देहरादून।
2. दिनेश पुत्र मुन्नालाल नि0 55 चक्खुवाला , इंदिरा कॉलोनी, देहरादून।
फरार अभियुक्त-
1. सन्नी गाँधी पुत्र अशोक कुमार गाँधी नि0 शान्ति नगर ऋर्षिकेश (जो कि हरियाणा से उद्घोषित अपराधी , (Proclaimed offender) व पूर्व में भी शराब तस्करी के आरोपों में जेल जा चुका है।
2. बबलू
बरामदगी का विवरण-
1. 50080 रुपये नगद

पुलिस टीम-
1.उ0निरी0 पी.डी. भट्ट SOG प्रभारी
2. उ0नि0 कुलदीप पंत चौकी प्रभारी धारा
3. उ0नि0 अनिरुद्ध कोटियाल
4. कानि0 विनोद
5. कानि0 ललित SOG
6. कानि0 विपिन SOG
– अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button