सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी इलम सिंह चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड
थाना कालसी
*सट्टे की खाई बाड़ी करते हुये एक शातिर अभियुक्त पर्चा सट्टा,पैन व नगदी 4810/= रुपये के साथ गिरफ्तार।*
———————————————
*दिनाँक 13.03.19*
————————–
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन में जनपद में अवैध रूप से सट्टा जुआ की रोकथाम व धरपकड़ हेतु अभियान गतिमान है उक्त अभियान के तहत *श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण* एवम *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 13/3/19 को *थानाध्यक्ष महोदय थाना कालसी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में चिन्हित किए गए स्थानों पर रवाना किया गया सघन चेकिंग के फलस्वरूप दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रमेश चंद्र को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुये मय सट्टा पर्ची पेंन नकदी 4810/ रुपए सहित *हरिपुर बाजार ** से अन्तर्गत धारा *13 जुआ अधिनियम* में गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुध थाना कालसी पर जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त….* ..
——————————
रमेश चंद्र पुत्र केशव राम निवासी ग्राम हरिपुर थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष
*बरामदगी* ….
————-
*चार हजार आठ सौ दस रुपये (4810)* नगद
*2. पर्चा सट्टा पेन व गत्ता ।*
*आपराधिक इतिहास….* .
—————————– अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*व्यवसाय*
अभियुक्त हरिपुर कालसी में चाय की दुकान चलाता है।
**पुलिस टीम** :-
**********************
1- का0 पवन सिंह
2- का0 मुकेश भट्ट थाना कालसी
अभियुक्त को माoन्यायालय पेश किया गया ।