सट्टे की खाई बाडी करते हुए एक मोबाइल व स्ट्राइकर व अवैध खुखरी के साथ पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व ईलम सिहं व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड
चौकी डाकपत्थर
दिनांक 9 मई 2018 की रात्रि 9:30 पर चौकी डाकपत्थर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंबाड़ी तिराहे से एक अभियुक्त जवाहर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी उत पलटा पोस्ट ऑफिस सैया थाना कालसी देहरादून को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 2100 रुपए सट्टे में प्रयोग एक मोबाइल व स्ट्राइकर के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की मजीद जामा तलाशी पर उसके कब्जे से एक अवैध खुकरी भी बरामद की गई जिस के संबंध में अभियुक्त से लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने से का सिर रहा अभियुक्त से बरामद सट्टे के रुपए स्ट्राइकर मोबाइल के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत तथा अवैध खूकरी बरामद होने के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध 25 /4 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर है जो पूर्व में चकरोता कालसी आदि स्थानों से जेल जा चुका है
अभियुक्त का नाम –
जवाहर सिंह राय पुत्र मेहर सिंह निवासी उतपलटा पोस्ट ऑफिस सैया थाना कालसी देहरादून उम्र 33 वर्ष
बरामदगी _
1- 2100/= सट्टा
2-तीन स्ट्राइकर
3-एक मोबाइल फोन
4-एक अवैध खूकरी
पुलिस टीम _
1-उप निरीक्षक शमशेर अली चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2-कांस्टेबल 323 सलमान हैदर