FeaturedUttarakhand News

सड़क किनारे मिला महिला का शव शरीर पर बहुत गहरी चोट के निशान पुलिस जुटी जांच में

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना पटेलनगर

दिनांक 27/04/2018 की रात्रि थाना पटेलनगर क्षेत्र में चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारियों को दौराने गश्त राजीव जुयाल मार्ग पर सडक किनारे कम्बल से लिपटा हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल उच्चाधिकारीगणों को दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर , प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर व अन्य अधिकारीगण तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर डाग स्क्वाड तथा FSL टीम को बुलाकर घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। फोरेंसिक टीम द्वारा प्रारम्भिक जांच में मृतका को चेहरे पर किसी भारी वस्तु से चोट मारकर मृत्यु कारित करना तथा शव को कम्बल में लपेट कर यहाँ लाकर फेंका जाना प्रकाश में आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव की शिनाख्त हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा डी0सी0आर0बी0 के माध्यम से गुमशुदा हुई महिलाओँ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर शव के हुलिये से मिलान किया जा रहा है। मृतक महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच तथा हाथ में टैटू के निशान है। घटना के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन कर आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटजों को कब्जे में लेकर उनका विश्लेषण व सम्भावित स्थानों/ व्यक्तियों से जानकारी व पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button