FeaturedUttarakhand News

सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।।

29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 23/04/18 से 29/04/18 तक संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद देहरादून में भी जनपद पुलिस द्वारा 29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली /संस्थानों के छात्र-छात्राओं को जानकारी के साथ ही यातायात नियमों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण चौराहों /तिराहों पर यातायात पुलिस के दिशा निर्देश में प्रदान किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित देश के प्रति समर्पित एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना नितान्त आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इसी क्रम में आज दिनांक 23/04/18 को पुलिस लाइन देहरादून में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अनिल के0 रतूड़ी महोदय द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा भारत में सडक दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी देते हुये बताया गया कि आम अपराधों कि तुलना में सडक दुर्घटनाओं में 08 गुना ज्यादा मृत्यु होती है, पुलिस द्वारा समय समय पर चलाये गये यातायात जागरुकता अभियानों से विगत वर्षों में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक बाते बतायी गयी। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनना पुलिस की ही नही, अपितु सबकी जिम्मेदारी है। हेल्मेट पहनने से सडक दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। उनके द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग, चाहे वह वाहन चालक हो या पैदल यात्री, वरिष्ठ नागरिक हो या स्कूली छात्र छात्रा, सभी की सहभागिता बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं से आव्हान करते हुए यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के CPU द्वारा ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, रेड लाइट जंप, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग एवं सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्यवाही का प्रदर्शन डेमो के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा CPU तथा यातायात पुलिस की मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री अशोक कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र) श्री पुष्पक ज्योति, निदेशक यातायात श्री केवल खुराना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री लोकेश्वर सिंह, अन्य अधिकारीगण एवं 32 स्कूलों से आए 1105 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button