FeaturedNational NewsUttarakhand News
सफाई कर्मी की मौत के बाद सफाई कर्मचारी आयोग ने की मुआवजे की मांग।
“पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
हरिद्वार।नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी की इलाज दौरान मौत हो गई वह भूमानन्द अस्पताल में भर्ती था।चार दिन पहले ज्वालापुर क्षेत्र में सेनिटाइजर करते हुये कर्मचारी की तबियत खराब हो गई थी।नगर निगम हरिद्वार के सफाई कर्मचारी ऋषिपाल पुत्र सौरज निवासी पुल जटवाड़ा बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर लगातार सेनिटाइजर कराने के साथ सफाई के काम मे लगा हुआ था।उसकी ड्यूटी ज्वालापुर में लगी हुई थी।ऋषिपाल की अचानक तबीयत खराब हो गई थी।जिसके चलते ऋषिपाल की मौत हो गई।अब सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य साकेत बाल्मीकि ने सरकार से उसके परिवार के एक सदस्य को पक्की नोकरी और पच्चीस लाख रुपये देने की मांग की है।