समाज मे अच्छा काम कर रही महिलाओं को मुख्यमंत्री ने तीलू रौतेली आवार्ड से किया सम्मानित

राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने शिक्षा एवं महिला जागरूकता के क्षेत्र में डॉ राजकुमारी चौहान को पुरस्कार भेंट किया ।
इस अवसर पर डॉ राजकुमारी चौहान ने यह पुरस्कार उत्तराखंड राज्य निर्माण में योगदान देने वाली महिलाओं को समर्पित किया और पुरस्कार में मिली 31 हजार रुपये की धनराशि ग्राम बाढौ की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए
भेंट की जाएगी जबकि शेष धनराशि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डाकपत्थर को देने की घोषणा की।
डॉ राजकुमारी भंडारी द्वारा लॉकडाउन के दौरान दूरस्थ क्षेत्र के महाविद्यालय में हजारों छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देकर लाभान्वित किया गया, जबकि महिलाओं के उत्थान एवं जागरुकता के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया ।
श्रीमती भंडारी समय समय पर आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं लोकसभा टीवी के माध्यम से महिला मुद्दों को उठाती रही है। जबकि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महिलाओं की भूमिका, जौनसार बावर में तीर्थाटन एवं पर्यटन, जौनसार बावर की दिवंगत विभूतियां आदि पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है ।
डॉ राजकुमारी चौहान को तीलू रौतेली पुरस्कार मिलने पर जौनसार बावर पछवादून एवं उच्च शिक्षा में खुशी की लहर है। डॉ राजकुमारी चौहान सहित प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 22 अन्य महिलाओं को भी वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, सचिव हरीश चंद्र सेमवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।