समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में सहसपुर मंडल अध्यक्ष श्री नवीन रावत जी मंडल उपाध्यक्ष श्री डांगे जी व पूर्व जिला उपाध्यक्ष वर्तमान ( डीबीसी सदस्य ) श्रीमान यशपाल सिंह नेगी जी व श्री चतर सिंह बिष्ट जी ने जाकर ( कोरोना फाइटर्स ) स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टर्स , नर्सेज व सफाई कर्मचारियों को पुष्प देकर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया इसी के साथ मंडल अध्यक्ष श्री नवीन रावत जी ने ग्राम सभा सहसपुर मे जरुरत मंदो को मोदी किट ओर मास्क भी उपलभ्द कराये।ओर उन्होने ये भी कहा कि आगे भी जरुरत मन्दो कि मदद की जायेगी ।उन्होने लोगो को सोशल डिस्टेंस की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा की क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोये हर तरह से जरूरत मन्दो को सहायता दी जाए।उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की परेशानी को दूर करने की कोशिश करते रहेंगे।