FeaturedNational NewsUttarakhand News
सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए ग्रामीणों ने किया यज्ञ

सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये ग्रामीणों ने किया यज्ञ।
विकासनगर* – लखवाड व्यासी बांध परियोजना से प्रभावित लोहारी गांव के लोगों ने आज सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। पिछले सात दिनों से लोहारी गांव के ग्रामीण यहां महिलाओं और बच्चों के साथ धरने पर बैठे हुए है।
दोनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी से हुई वार्ता विपल
बताते चलें कि विगत दिनों में एसडीएम कालसी और एसडीएम विकासनगर शासन कि और से अगवाई करने यहाँ आये थे लेकिन गांव वालों के साथ उनकी वार्ता विफल रही। ने उनकी एक भी शर्त स्वीकार नहीं की और कहा यदि उनकी शर्तो को जो
ग्रामीणों का कहना है कि १९७२ में राज्य सरकार के साथ सारी शर्ते तय हो चुकी है और अगर उन शर्तों को शासन प्रशासन कि और से ना माना गया तो वो (ग्रामीण) धरने को निरन्तर बनाए रखेगें, और डेम का काम भी नहीं होने देंगे ।
जल समाधि भी ले सकते हैं ग्रामीण – ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को ये भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को न माना गया तो वो अपने बच्चों और महिलाओं के साथ जल समाधि लेने से भी पिछे नहीं हटेंगे ।
रिपोर्टर – विजयपाल सिंह भन्डारी (टोनी दा)