सहसपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर में आकस्मिक चेकिंग के दौरान पाई गई कमियां थाना प्रभारी/एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
UK/ सहसपुर
रिपोर्ट– पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका संवाददाता इलम सिंह चौहान
*सहसपुर थाना प्रभारी/एएसपी रेखा यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर में आकस्मिक चेकिंग*
जनपद देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22 नवंबर 2020 । क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर नौजवान युवकों को नशीले कैप्सूल एवं गोलियां / प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने की शिकायतें ए.एस.पी / प्रभारी रेखा यादव को प्राप्त हो रही थी जिस के क्रम ASP/ प्रभारी द्वारा एस. आई. नरेंद्र सिंह गहलावत व व.उ. नि. कुलदीप पंत एवं drugs inspector श्री नीरज कुमार मय मेडिकल टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे स्थित मेडिकल स्टोरों में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर में निम्न कमियां पाई गई :-
(1) न्यू भारत मेडिकल स्टोर पर चेकिंग में अनीमियतता पाए जाने पर चेतावनी दी गई
(2) बालाजी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाई मिलने एवं मेडिकल स्टोर पर सफाई ना होने पर लाइसेंस निरस्त के लिए भेजा जाएगा
(3) आर्यन मेडिकोज रेड़ापुर छरबा पर उपचार का चिकित्सीय कार्य बिना डिग्री के किया जा रहा है जिस संबंध में सीएमओ को पत्र भेजा जाएगा तथा ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अलग से कार्रवाई की जा रही है
(4) अली मेडिकल स्टोर को चेक कर चेतावनी दी गई
(5) नीरज मेडिकल स्टोर ढाकी द्वारा दवाइयां बेचे जाने के संबंध में रिकॉर्ड ना रखने पर चेतावनी दी गई
(6) सुपर मेडिकल स्टोर ढांकी पर साफ सफाई एवं दवाइयों का रिकॉर्ड ना होने पर चेतावनी दी गई