सहसपुर थाना पुलिस द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत चलाया गया जागरूकता अभियान नियमों का उल्लंघन करने वाले 83 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
सहसपुर थाना पुलिस द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत चलाया गया जागरूकता अभियान नियमों का उल्लंघन करने वाले 83 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही इलम सिंह चौहान वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की तीसरी लहर के चलते पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश निर्गत किए गए है।
जिसके क्रम में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग जगहो मे जाकर व्यापारियों, दुकानदारो एवं आम जनमानस को कोविड गाईडलाइन से अवगत कराते हुए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया और व्यापारियों एवं दुकानदारो तथा अन्य प्रतिष्ठानो के स्वामियो व संचालको को कोविड नियमों जैसे मास्क, सोशल डिस्टेन्स हेतु गोले बनाने व सेनेटाईजेशन प्रक्रिया का पालन करने तथा
पोस्टर/बैनर इत्यादि की व्यवस्था के सन्दर्भ मे निर्देशित किया गया वहीं कोविड नियमो का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले 88 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही कर 28,800/- रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया है ।साथ ही प्रत्येक को 04-04 मास्क निःशुल्क वितरित किए गए तथा इसके अतिरिक्त उन्हें भविष्य के लिए नियमों का पालन करने हेतु चेतावनी दी गई एवं जागरूक किया गया ।