सहसपुर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहसपुर, पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
दिनांक 16-11-2020 को थाना सहसपुर में मु0अ0सं0 312/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून को 163 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश कर जब अभियुक्त वाहिद को जिला कारागार सुद्धोवाला लेकर पँहुचे तो सुद्धोवाला में कागजातों की चैकिंग के दौरान वहीद पुलिस को चकमा देकर जेल परिसर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश तत्कालिक शुरू की गई , उक्त घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दी गयी। अभियुक्त वहीद द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर देहरादून में मु0अ0सं0-176/2020 धारा 224 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के निर्देशन में थाना सहसपुर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के नेतृत्व में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश एंव दबिश तथा सीसीटीवी सर्विलांस हेतु 10 टीमों का गठन किया गया तथा तत्काल टीमों को रवाना कर सघन चैकिंग आरम्भ की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संभावित स्थानों सिंहनीवाला, सभ्भवाला, ढकरानी, लक्ष्मीपुर, सेलाकुई तथा बडा रामपुर क्षेत्र में अभियुक्त के रिश्तेदारों व जान-पहचान वाले लोगों सहित लगभग 300 घरों में जाकर सघन चैकिंग तथा पूछताछ की गयी जनपद पुलिस व पी0ए0सी0 बल द्वारा थाना प्रेम नगर सहसपुर थाना बसंत विहार पटेल नगर क्षेत्र की करीब 40 किलोमीटर दायरे में सघन कांबिंग की गई रात भर वाहनों की सघन चैकिंग के साथ-साथ अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर काम्बिंग व दबिश दी गयी। पुलिस द्वारा की जा रही सघन काम्बिंग/चैकिंग के कारण अभियुक्त अपने जानकार लोगों से सम्पर्क स्थापित नहीं कर पाया तथा इधर-उधर छिपता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 18-11-2020 को फरार अभियुक्त वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर को सहसपुर स्थित गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारीगणो को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 14 दिवस के विभागीय दण्ड से दण्डित किया गया।