FeaturedUttarakhand News

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी कर्नल गिरीश चंद खंकरियाल को मिल रहा है क्षेत्रवासियों का सहयोग

विकासनगर क्षेत्र सहसपुर विधानसभा से सेवानिवृत्त प्रत्याशी ले0 कर्नल गिरीश चंद्र खंकरियाल विधायक पद हेतु लोगों से संपर्क कर कहा कि वह सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से सैनिक समाज पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार हैं 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव चिन्ह दूरबीन पर मोहर लगाकर क्षेत्रवासी उन्हें अपना समर्थन साथ व सहयोग करें और उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं सैनिक और विधानसभा क्षेत्र को अपनी

पहली प्राथमिकता बताते हुए लोगों से कहा कि उनका प्रयास अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं शिकायतों निराकरण पर करने पर रहेगा बेसहारा निराश्रित महिलाओं बच्चों तथा बुजुर्गों के आर्थिक सहायता और सेलाकुई और सहसपुर की फैक्ट्रियों में नौकरियों में वरीयता दिलाना तथा सेलाकुई से कचरा डंप हटाना सभी को स्वास्थ्य सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाना सहसपुर विधानसभा में जितने भी प्राइवेट स्कूल उच्च विद्यालय मैनेजमेंट विद्यालयों में और संस्थानों में योग्यता के अनुसार वरीयता तथा ट्यूशन फीस में भी रियायत देने का आश्वासन दिया और बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान क भी भरोसा दिलाया ले0कर्नल गिरीश ने जनसंपर्क मैं लोगों से कहा की वह सैनिक परिवेश से आते हैं तो उन्हें सैनिक परिवारों की हर समस्याओं का पता है जिसे कोई आम नागरिक नहीं समझ सकता उनका प्रयास किसानों की समस्याओं का निराकरण तथा हर 2 महीने में किसानों से वार्तालाप करना तथा किसानों को जैविक खेती और मत्स्य पालन मुर्गी पालन, फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करना तथा सस्ती दरों पर ब्याज दिलवाना भी रहेगा किसानों को उचित फसल की उचित रकम मध्य एवं छोटे व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण और सैनिकों और वीर नारियों को रिटायर्ड सैनिकों पूर्ण सम्मान एवं उनकी भावनाओं का सम्मान एवं समस्याओं का निराकरण करना भी होगा समाज में सहयोग शांति समृद्धि और सुखी जीवन यापन और भाईचारा बना सके ऐसे प्रयास भी उनका रहेगा सबका साथ सबका चहुमुखी विकास सब का प्रयास सबका विश्वास सब की प्रगति और सब की आस पूरी हो इसी भावना के साथ ले0 कर्नल गिरीशचंद्र खंकरियाल सेवानिवृत्त सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार ने लोगों से इस बार एक मौका मांगते हुए अपील की वह भारी बहुमत से उनके चुनाव चिन्ह दूरबीन पर मोहर लगाकर उन्हें विजई होने का आशीर्वाद और सेवा का मौका भी अवश्य दें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button