सहसपुर सहसपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
UK/ सहसपुर
*इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट*
*सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक (01) शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद देहरादून के थाना क्षेत्रां तर्गत सहसपुर पुलिस द्वारा ए एस पी /थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध जारी अभियान के क्रम में कल दि०14.12.2020 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग/गश्त की जा रही थी। पुलिस टीम गश्त करते हुए चोरखाला पुल के पास पहुँची तो वहां पर एक व्यक्ति अपनी मो0सा0सं0 UK07DQ-4467 स्पलेण्डर के साथ पीले रंग का कट्टटे लिये खड़ा था। जिसका नाम पता पूछकर जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम आलम पुत्र गंगारम निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरूकलोनी उम्र 25 वर्ष बताया। जिसकी तलाशी मे उसके पास रखे पीले कट्टे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ जिसकी बाजारों कीमत लगभग रु18000 बताई गई। उक्त व्यक्ति को समय लगभग 17.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूध थाना सहसपुर पर 8/20/60 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष समय से पेश किया जायेगा।पुलिस टीम मे उ0नि0 शमशेर अली ,का0 154 मौ0 इरशाद, का0 262 नवीन कोहली ,का0 1303 जितेन्द्र आर्य आदि शामिल रहे पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई एवं धरपकड़ से नशा करने वालों और बेचने वालों के हौसले पस्त है।