साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खाते में साइबर सेल देहरादून द्वारा वापसी कराई गई धनराशि पुलिस की बड़ी कामयाबी
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
देहरादून, जुलाई 2020 में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खाते में साइबर सैल देहरादून द्वारा वापस करायी गयी रुपये- चार लाख चार सो तिरस्सी रुपये की धन राशि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- देहरादून श्री अरूण मोहन जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में माह- जुलाई 2020 में जनपद देहरादून में ऑनलाईन साइबर ठगी के कुल 32 प्रकरणों में से अलग- अलग 08 प्रकरणों में कुल धनराशि चार लाख सत्ताईस हजार चार सौ तिरासी रुपये में से क्रमश सुरेन्द्र सैनी बासठ हजार रुपये,मदनपाल सिंह अठानवे हजार रुपये, सिमरन कौर अठाइस हजार रुपये,डी0सी0पन्त पचास हजार रुपये,प्रदीप कुमार नो हजार रुपये,चन्दन सिंह उनसठ हजार नो सो निन्यानवे रुपये,अभिषेक श्रीवास्तव दस हजार रुपये,सुनिल कुमार तिरासी हजार चार सौ चौरासी रुपये में से साइबर क्राइम सैल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग- अलग पेमेंट गेटवे से पीडितों के खातों में रू0- 4,00,483/- की धनराशि से वापस करायी गयी । जिसकी उच्चाधिकारीगण एवं आमजन द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी । पीडित व्यक्तियों द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।ऑनलाईन धोखाधडी के मामले आठ धोखाधडी में प्रयुक्त कुल धनराशि (चार लाख सत्ताईस हजार चार सौ तिरासी रूपये )
पीडितों के खाते मे वापस हुई कुल धनराशि (चार लाख चार सौ तिरासी रूपये )
पुलिस टीम उ0नि0 नरेश राठौड प्रभारी साइबर क्राइम सैल,उ0नि0 शिल्पा सैनी,म0का0 ज्योति आर्य,कानि0 प्रदीप चौहान,कानि0 पंकज भट्ट,कनि0 नवनीत रावत शामिल रहे।