सी०पी०यू० पुलिस का बड़ा कारनामा पूरी ख़बर पढ़ें

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
सी0पी0यू0 देहरादून
दिनांक 25/08/18 सीपीयू की हॉक 06 में तैनात उपनिरीक्षक अनिता सैनी व कांस्टेबल हरीश चंद्र जोशी को ड्यूटी के दौरान लाल पुल के पास सड़क किनारे एक लाल रंग का बैग पड़ा हुआ मिला। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कॉस्मेटिक का सामान भरा हुआ था। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो सका। बैग के संबंध में तत्काल पुलिस कर्मियों द्वारा कंट्रोल रूम व ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना नोट कराई गई। उपरोक्त बैग स्वामी आज अपने बैग को तलाश करते हुए लालपुल पर पहुंचा, जहां पर ट्रैफिक कर्मचारियों द्वारा उक्त बैग के संबंध में उसे सूचित किया गया। बैग स्वामी रोहित कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी धर्मपुर डांडा, नेहरू ग्राम देहरादून द्वारा बताया गया कि वह कल अपने वाहन से सहारनपुर चौक की तरफ जा रहा था तभी अचानक उक्त बैग लाल पुल के पास गिर गया। उक्त बैग के स्वामी से आवश्यक पूछताछ कर बैग को उसके सुपुर्द किया गया, जिसके द्वारा बताया गया की बैग में लगभग ₹ 30 से 40 हज़ार का कॉस्मेटिक का सामान भरा हुआ था। बैग स्वामी द्वारा बैग प्राप्त होने पर CPU कर्मियों का आभार प्रकट किया गया।