सी.पी.यू. द्वारा एक स्विफ्ट कार को किया सीज यह एक्सटेंड करने वाला ग्रुप है सीपीयू पुलिस कस रही है ऐसे स्टंट बाज ग्रुप के ऊपर शिकंजा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौड़ देहरादून उत्तराखंड
सी0पी0यू0
रैश ड्राइविंग व लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत दिनांक 29.03.2019 को सीपीयू द्वारा एक स्विफ्ट कार सुभाष रोड एमकेपी चौक के पास देखी गयी, जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक ने खतरनाक ढंग से कार को भगा दिया। तत्काल कंट्रोल रूम को सूचनी दी गयी व गाडी का पीछा किया गया। वाहन चालक ने बैनी बाजार के पास गाडी लाॅक कर भाग गया। गाडी को तत्काल क्रैन द्वारा टोईंग कर ट्रैफिक आॅफिस में सीज किया गया। साथ ही उक्त चालक के विरूद्ध विधिसंगत धाराओं में थाना डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वाहन पर *HOONIGAN* लिखा है। यह एक स्टन्ट करने वाला ग्रुप है, जिसमें देहरादून के दर्जनों वाहन जुडे हैं। ऐसे अन्य वाहनों की पहचान की जा रही है तथा ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।