FeaturedUttarakhand News
सी0पी0यू0पुलिस ने किया बडा कारनामा
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।
सी0पी0यू0
आज दिनांक 26/02/18 को सिटी पेट्रोल यूनिट की हॉक मोबाइल में नियुक्त उप निरीक्षक संजीव त्यागी तथा कांस्टेबल कुलदीप सिंह को पैसिफिक होटल तिराहे के पास सड़क पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें ₹10000/- तथा कुछ अन्य जरूरी कागजात व पहचान पत्र रखे हुए थे। पहचान पत्र पर अंकित पते पर संपर्क करने पर उक्त पर्स के मालिक की पहचान ऋषिपाल पुत्र दलवीर निवासी झंमारेडी थाना प्रेमनगर, के रूप में हुई। जिन्हें मौके पर बुलाकर उक्त पर्स को उनके सुपुर्द किया गया। पर्स मालिक द्वारा पर्स वापस मिलने पर पुलिस द्वारा ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से किए गए कार्य की प्रशंसा की।