सुपरवाइजर द्वारा सफाई कर्मचारियों का किया जा रहा है शोषण वेतन में कि जा रही है कटौती
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्ट दीपक सेमवाल देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।आज 9 अप्रैल को बल्लू पुर चौक पर नगर निगम सुपरवाइजर सैनी द्वारा पर्यावरण मित्रों का शोषण किया जा रहा है।हमारे पास एक आया है,और वीडियो में एक युवक ये भी बोल रहा है कि सैलरी पूरी दो और सबको दो यानी कि सुपरवाइजर द्वारा सैलरी पूरी ना देकर कम दी जा रही है,और किसी को सैलरी दी गई किसी को नही जिससे कर्मचारियों में रोष उत्पन हो गया और उन्होंने सुपर वाइजर का घेराव कर अपनी सैलरी की मांग की तो सुपरवाइजर द्वारा कर्मचारियों को पुलिस की धमकी दी गई, जहाँ देश में आज सफाई कर्मचारियों को पर्यावरण मित्र का नाम देकर सम्मान दिया जा रहा है वहीं कुछ सुपरवाइजर द्वारा इनका शोषण किया जा रहा है। जब हमने सुपरवाइजर से फोन पर बात की तो उन्होंने ये कह कर फोन काट दिया कि आप खबर चला दो,फिर इस वीडियो को लेकर चीफ हेल्थ ऑफिसर कैलाश जोशी जी से बात की तो उन्होंने सुपरवाइजर पर कार्येवाही करने का आश्वासन दिया।pkd न्यूज़ पोर्टल व चैनल का अपने दर्शकों व पाठकों से निवेदन है कि लोक डाउन का पालन करें घर मे रहें, स्वस्थ रहें ।