सेक्स रैकेट में दो अभियुक्त एक अभियुक्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार गरीब लड़कियों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार कराते थे
थाना विकासनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद में मानव दुर्व्यापार एवं अनैतिक देह व्यापार पर रोकथाम हेतु गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विकासनगर देहरादून द्वारा आज दिनांक 2 अप्रैल 2018 को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल क्षेत्र ऋषिकेश में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया व दो पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह लोग पश्चिमी बंगाल व दिल्ली से गरीब लड़कियों को यहां घरों में काम दिलाने के बहाने बुलाते हैं तथा इनसे देह व्यापार का कार्य करवाया जाता है जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है अभियुक्तगण भी पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं जिस कारण वहां की लड़कियां इन पर जल्दी भरोसा कर देते हैं अभियुक्तगण इन लड़कियों को स्कूटी पर ग्राहकों तक पहुंचाया करते थे तथा पिछले तीन-चार वर्षों से इस कार्य को कर रहे हैं आज भी अभियुक्तगण इन लड़कियों को ग्राहकों के पास ले जा रहे थे अभियुक्तगणों से दो स्कूटी भी बरामद की गई है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1- दीपांकर बगची पुत्र कृष्णा पदों निवासी रंग यार पोता थाना भीमपुर जिला नोदिया कोलकाता पश्चिम बंगाल
2-विभाष राय पुत्र आनंद राय निवासी ग्राम मोहल्ला थाना हॉर्स काली जिला नोदिया कोलकाता पश्चिम बंगाल
3- सपना पत्नी बिभास राय निवासी उपरोक्त
नोट:- 02 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया
पुलिस टीम-
*(एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विकासनगर)*
1-निरीक्षक श्री जवाहर लाल प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विकास नगर
2-उप निरीक्षक प्रदीप रावत
3-महिला हेड कांस्टेबल उषा ध्यानी
4-कॉन्स्टेबल पीपल किशोर
5-कॉन्स्टेबल मनवीर
6-महिला कांस्टेबल रैना
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र ईलम सिहं व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड।।