सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने पंखे से लटककर लगाई फांसी
रिपोर्ट- इलम सिंह चौहान
*सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने पंखे से लटककर लगाई फांसी*
जिला देहरादून के सेलाकुई मे 22/6/2020 को भागीरथी एनक्लेव राजा रोड निवासी 27 वर्षीय युवती द्वारा अपने ही घर के पंखे से लटक कर फांसी लगाने की सूचना थाना सेलाकुई को प्राप्त हुई । सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मृतका रुचि रुद्रीयाल पुत्री मंगल सिंह रुद्रीयाल निवासी भागीरथी एनक्लेव राजा रोड सेलाकुई देहरादून उम्र 27 वर्ष के पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु मौके पर उप निरीक्षक किरण डोभाल द्वारा अमल में लाई गई मृतिका रुचि के पंचायत नामा की कारवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकास नगर भिजवाया गया रात्रि का वक्त होने के कारण पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं की जा सकी मृत्यु के कारणों की जांच सेलाकुई पुलिस द्वारा की जा रही है!!