FeaturedNational NewsUttarakhand News

सेलाकुई पुलिस द्वारा जमनपुर शिव नगर बस्ती में रह रहे बाहरी बेसहारा 400 मजदूर परिवारों को उपलब्ध कराई आवश्यक खाद्य सामग्री पुलिस का बहुत सराहनीय कार्य

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड

(27.03.2020)
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून
—————————————–

*सेलाकुई पुलिस द्वारा जमनपुर, पूर्बियालाईन, शिवनगर बस्ती में रह रहे बाहरी बेसहारा 400 मजदूर परिवारों को उपलब्ध करायी गयी आवश्यक खाद्य सामग्री*
————————————————————————

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 22-03-2020 से लगातार जनता कर्फ्यू व लाँक डाऊन चल रहा है, जिसके दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने अपने क्षेत्र मे गरीब, बेसहारा, बुजुर्गो, को चिन्हित कर सभी की वाजिब समस्याअो पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया* जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सेलाकुई क्षेत्र मे Industrial Area मे दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करने वाले झुग्गी झोपडियो मे निवसरत मजदूर व्यक्तियों को चिन्हित कर जमनपुर,पूर्बया लाईन, मे रह रहे 400 गरीब बेसहारा परिवारों को स्थानीय सामाजिक स्वयं सेवी संस्थाअो के साथ मुझ थानाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी गणो की मदद से चावल,आटा,दाल,आलू, प्याज, तेल आदि खाद्द सामग्री सोशल डिस्टेंस रखते हुए वितरित की गयी तथा *कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान रखते हुये सभी को निर्देशित किया गया कि सभी साफ सफाई का ध्यान रखेंगे।।। घर से बाहर नही निकलेंगे, एक साथ समूह में खड़े नहीं रहेंगे।।। और मास्क का प्रयोग करेंगे।।।* स्थानीय पुलिस की उक्त कार्यवाही का गरीब परिवारो द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सभी गरीब बेसहारा परिवरो को धैर्य रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सेलाकुई पुलिस से सम्पर्क करने को कहा गया किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर हर जरूरदमंद की हरसम्भव यथाशक्ति मदद की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button