FeaturedUttarakhand News
स्कूल और ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों के जीवन को खतरा।


यदि कोई अभिभावक इस बाबत आवाज उठाता है तो स्कूल प्रशासन द्धारा उनके बच्चों को परेशान किया जाता है जिस डर से अभिभावक भी चुप्पी साध लेते है मगर सवाल उन जिम्मेदार अधिकारियों से है जिनके सामने रोज स्कूल बसों मे भेड बकरी की तरह लादकर इन बच्चों को स्कूल लाया और ले जाया जाता है। क्या उन अधिकारियों की आंखों को मोतियाबिंद हो गया है। कई स्कूल विकासनगर मे एनएच रोड पर चल रहे है जहां आये दिन सुबह शाम छुट्टी के समय घंटों लंबा जाम लग जाता है और कोई बडा हादसा होने का डर अलग से लगा रहता है।