स्मार्ट सिटी के 28 लाख रुपये की केबिल चोरी करने वाले 06 शातिर चोर / हिस्ट्रीशीटर शत् प्रतिशत चोरी के माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट स्नेह लता
देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर का स्मार्ट सिटी के 28 लाख रुपए की केबल चोरी का मामला सामने आया है बादी प्रसन्न कुमार, द्वारा थाना डालनवाला मैं आकर सूचना दी, के M/S carbon India limited द्वारा स्मार्ट सिटी की भूमिगत विद्युत केबल परियोजना का कार्य देहरादून में किया जा रहा है
इस परियोजना में लगने वाली 11 केवी भूमिगत विद्युत केबल के 17 ड्रम ,आर्मी सीएसडी कैंटीन ईसी रोड के बाहर रखे थे जिसमें से तीन ड्रम केबल, जिनकी लंबाई लगभग 500 मीटर है जो कि दिनांक 15.12 .21 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए, घटनास्थल के सीसीटीवी का बारीकी से अवलोकन करके तथा मुखबीर तंत्र से ज्ञात हुआ 14-15 दिसंबर की रात्रि में चोरी केबल किसी ट्रक में ले जाए जा रहे थे जिसको एक अन्य खड़ी कार गाइड कर रही थी, कैमरो का अवलोकन करते हुए कार तथा ट्रक की जानकारी चमारी खेड़ा टोल प्लाजा के पास मिली बाद में चोरों ने ट्रक को बागपत रवाना कर दिया जानकारी के बाद पुलिस तुरंत बागपत रवाना हुई बागपत और देहरादून की पुलिस टीम के आपसी समन्वय से दोनों स्थानों का अवलोकन कर का कार को वेरीफाई कर लिया गया
जिसके आधार पर दोनों टीमों को तुरंत दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में गाड़ी के मालिक के पते पर दबिश दी तथा केबल के ड्रम को दिल्ली के (रोहिणी दौलतपुर) इलाके से चोरी का माल बरामद कर लिया जिससे ट्रक ड्राइवर तथा गाड़ी के मालिक के पते पर दबिश देकर दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र से घटना में संलिप्त 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ पर बताया गया की घटना का मुख्य आरोपी सरफराज फरार चल रहा है बाकी अभियुक्त चांद मोहम्मद, जहीर अहमद ,शाहिद ,मनीष, मोहम्मद जसीम, ईसर फील, को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा (वांछित अभियुक्त गण सरफराज मयंक मित्तल) की गिरफ्तारी बाकी है




