FeaturedNational NewsUttarakhand News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिलदारी ने शहर में अलग अलग जगह किए गए सफाई संबंधित कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिलदारी ने शहर में अलग- अलग जगह किए गए सफाई संबंधी कार्यक्रम.

15th अगस्त 2020, मसूरी.
मसूरी को देश के सबसे साफ हिल स्टेशन में से एक बनाने के लिए नेस्ले द्वारा समर्थन प्राप्त, और स्त्री मुक्ति संगठन, मसूरी नगर पालिका, कीन संस्था व रीसिटी नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे हिलदारी द्वारा वार्ड ११ वार्ड मेंबर श्री कुलदीप रौंचेल्ला एवं रामी वलिया के साथ मिलकर सफाईकार साथियों का सम्मान शाल एवं सूट देकर किया गया. स्वतंत्रता दिवस पर वेस्ट से आज़ादी के लिए भंडारी निवास परिसर में वार्ड मेंबर श्रीमती सरिता पंवार की उपस्थिति में क्लीनअप किया गया जिसमें १०० किलो सूखा कूड़ा निकाला गया. साथ ही कीं संस्था के सफाइकार साथियों को हिलदारी इंटर्न्स द्वारा बनाए गए मास्क वितरित किए गए. इन अलग कार्यक्रमों में नगर अध्यक्ष श्री अनुज गुप्ता, ई ओ श्री आशुतोष सती द्वारा इन गतििधियों की प्रशंसा की गाई व हिलदारी के प्रोजेक्ट लीड अरविन्द शुक्ला के अनुसार, कोविड समस्या के दौरान भी सारा शहर कचरा प्रबंधन पर ध्यान देता रहा, और इसमें हमारे सफाइकार साथियों के साथ विभिन्न विभागों ने साथ दिया है. अभियान अब बायोमेडिकल वेस्ट जैसे मास्क, ग्लव आदि की मात्रा बढ़ने के मद्देनज़र, कचरे को चार हिस्सों, गीला, सूखा, हानिकारक व बायोमेडिकल में सेग्रिगेट करने का अभियान चला रहा है. आशा है इसमें भी शहरवासियों का पूरा सहयोग मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button