स्वरांजलि संगीत विघालय मे मनाया गया आजादी पर्व व देव गीत व मधूली गीत का विमोचन

Uk/ विकासनगर
*स्वरांजलि संगीत विद्यालय मे मनाया गया आजादी पर्व व देव गीत व मधुली गीत का विमोचन*
पूरे देश में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है उसी क्रम में देहरादून जनपद के विकास नगर में आज दिनांक 15 अगस्त 2020को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर स्वरांजलि संगीत विद्यालय बेलावाला विकासनगर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,साथ ही इस वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में सामाजिक दूरियों का विशेष ध्यान रखा गया, सर्वप्रथम स्वरांजलि संगीत विद्यालय की संस्थापिका शांति वर्मा तन्हा जी द्वारा प्रातः 8:30 बजे झंडारोहण किया गया.पंडित भीम दत्त शर्मा जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि संवैधानिक मंच के अध्यक्ष श्री दौलत कुमार जी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती श्यामा देवी चौहान जी एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद शर्मा जी व नरदेव शर्मा जी तथा श्रीमती विमला आर्य जी द्वारा किया गया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया. इसके उपरांत मुख्य अतिथि जी द्वारा अपने विचार रखें, जिसमें स्वरांजलि विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा की गई l स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती श्यामा देवी चौहान जी ने स्वरांजलि संगीत विद्यालय में अपने समूह द्वारा तैयार किए मास्क वितरण किए , अपने विचारों में उन्होंने स्वरांजलि संगीत विद्यालय की संस्थापिका शांति वर्मा जी के सामाजिक कार्यों की विशेष प्रशंसा की और उनसे अपने सामाजिक कार्यों के लिए विशेष सहयोग मांगा गया. इस शुभ अवसर पर शांति वर्मा जी के निर्देशन में देवगीत भदराज देवता और बाकी मधुली गीत लांच किए गए जिसमें अपना मधुर स्वर श्री सूरज तोमर बि नहारी एवं लोक गायिका सितारा जी द्वारा दिया गया वह दोनों गीतों का विमोचन मुख्य अतिथि संवैधानिक मंच के अध्यक्ष श्री दौलत कुमार जी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती श्यामा देवी चौहान जी एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद शर्मा जी व डॉ नरदेव शर्मा श्रीमती विमला आर्य जी, द्वारा किया गया बबीता पुंडेरजी वरिष्ठ पत्रकार मंदिर से मुंबई से स्वरांजलि संगीत विद्यालय को गोद लिया हुआ है और विशेष सहयोग के रूप में स्वरांजलि के छात्र छात्राओं के लिए विशेष प्रसाद भेजा गया, जिसके लिए स्वरांजलि परिवार का हार्दिक आभार प्रकट करती है l इसमें मुख्य सहभागिता रही,लोक गायक सचिन वर्मा, शुभम नौटियाल विनीता, मीना, वेदांश, अमृत जसकरण, रमेश चौधरी, सुरेंद्र चौहान, दिनेश भट्ट ,सरोज बाला सुरेश, रमेश, ज्योति ,रंजीता, सुभाष मन्नू कुमार ,गंभीर तोमर आदि