हत्या कर सब को पेड़ से लटकाया गला घोंटकर की गई हत्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना रायवाला*
दिनांक 17/03/18 को समय 21:25 बजे थाना रायवाला पर सूचना मिली कि मोतीचूर जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर थाना रायवाला से SI देवेन्द्र कुमार पन्त को मय फोर्स के घटना स्थल हेतु रवाना किया गया घटनास्थल पर पंहुचकर पुलिस कर्मियों द्वारा शव को पेड़ से उतार कर देखा कि शव के सिर पर डंडो से वार किया गया है । शव का सिर लहुलुहान हो रखा है, जिससे प्रथम दृष्टया शव के सिर पर वार कर गला घोंटकर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाना प्रतीत हो रहा है । शव को रात्रि में नावक्त होने के कारण पंचायतनामा कार्यवाही नही की जा सकी व शव को हमराही कर्मियों के सुपुर्द कर मोर्चरी ऋषिकेश भेजा गया । दिनांक 18/03/18 को SI देवेन्द्र कुमार पन्त द्वारा उपरोक्त घटना के दृष्टिगत थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 61 /18 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक रायवाला श्री महेश जोशी के सुपुर्द की गयी। अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुये अभियुक्त भोला गिरि उर्फ नीरज कण्डवाल पुत्र कृष्ण मुरारी कण्डवाल निवासी कलाल घाटी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डण्डे को बरामद किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा मृतक नरेन्द्र पुरी चेला दोजपुरी निवासी कैथल हरियाणा से तीन वर्ष पूर्व झगड़ा हुआ था, जिसमें नरेन्द्र पुरी द्वारा मेरे साथ मार पीट कर मेरे ऊपर चाकू से वार किया था, जिसमें मैं मरते मरते बचा था। दिनॉक 17/03 /18 को हम रायवाला में मोतीचूर जंगल में मिले, जहाँ हमारी आपस में कहा सुनी हो गयी। मेरी नरेन्द्र पुरी से पुरानी रंजिश थी हमारे बीच लड़ाई के दौरान मैने लकड़ी के डंडे से नरेन्द्र पुरी के सिर पर वार किया व उसके बेहोश होने के बाद मैंने गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी व शव को उसी गमछे में फन्दा बनाकर पेड़ से लटका दिया था । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*बरामदगी का विवरण-*
1 – हत्या में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा।
*नाम पता अभियुक्त*
भोला गिरि उर्फ नीरज कण्डवाल पुत्र कृष्ण मुरारी कण्डवाल निवासी कलाल घाटी थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
*पुलिस टीम-*
- 1 – प्रभारी निरीक्षक श्री महेश जोशी
2 – वा0उ0निरी0 श्री विजय भारती
3 – उ0 निरी श्री रायचन्द पुरसोड़ा
4 – उ0 निरी0 देवेन्द्र कुमार पन्त
5 – कानि0 पंकज तोमर
6- कानि0 शशिकान्त लखेड़ा
7- कानि0 विश्वास कुमार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।