हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र में अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली लावारिस में दाखिल

UK/ विकासनगर
रिपोर्ट पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका संवाददाता इलम सिंह चौहान
===================
हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र में अवैध खनन में 03 ट्रैक्टर ट्रॉली लावारिस में दाखिल ।
==================== जनपद देहरादून के कोतवाली विकासनगर हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम मे विकासनगर पुलिस द्वारा प्राइवेट/सरकारी वाहनों से टीमें बनाकर हरबर्टपुर क्षेत्र में छापे मारकर 03 ट्रैक्टर ट्रॉली UK16B3898,UK16B2218,UK16B3186 मय अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए व ट्रैक्टर ट्रॉली लाकर दाखिल किये गये।उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली की अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी महोदय विकास नगर को प्रेषित की जाएगी। पुलिस टीम में म.उप. नि. हिमानी चौधरी प्रभारी चौकी हरबर्टपुर ।कांस्टेबल निकूल कुमार।कांस्टेबल 614 अमित कुमार -कांस्टेबल 1226 मुकेश कुमार।Hg गिरवर सिंह शामिल रहे।