हरबर्टपुर पोंटा रोड पर दुकानों के पीछे एक बगीचे में बेसुध पड़ा मिला एक व्यक्ति

Uk/ विकासनगर
रिपोर्ट- इलम सिंह चौहान
*हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पोंटा रोड पर दुकानों के पीछे एक बगीचे में बेसुध पड़ा मिला एक व्यक्ति*
देहरादून जनपद के कोतवाली विकासनगर के चौकी हरबर्टपुर क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 2/09/2020 को पोंटा रोड हरबर्टपुर दुकानों के पीछे बगीचे में एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा था सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और तुरंत उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल विकासनगर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया उक्त व्यक्ति की शिनाख्त श्री सुभाष निवासी सतियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष के रूप में मृतक के भांजे श्री बलजीत सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी देहरादून रोड नयागांव थाना सहसपुर द्वारा की गई है मृतक हरबर्टपुर में छोले चावल पराठे आदि दुकानों पर मजदूरी का कार्य करता था मृतक के शव के पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा मृतक की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
बाइट –हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर