हरिद्वार, कार्तिक मास में हरिद्वार की हर की पैड़ी पर भक्तों की आस्था उमड़ रही है भक्तों ने गंगा जी में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
भक्तों ने गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार। कार्तिक मास में हरिद्वार की हर की पैड़ी पर भक्तों की आस्था उमड़ रही है। हजारों की संख्या में भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। कार्तिक मास के इस स्नान का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।
जिस कारण हिंदू आस्था से जुड़े लोग भारी संख्या में हरिद्वार आकर हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कर रहे हैं। कार्तिक मास का पूर्ण लाभ ले रहे हैं। कार्तिक मास स्नान 19 नवंबर पूर्णिमा तिथि को संपूर्ण हो जाएगा। दशमी तिथि से पूर्णिमा तिथि तक श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे।
गंगा स्नान को लेकर हरिद्वार में प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। लोगों के स्नान के लिए घाटों की सफाई तथा सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम किया गया है।
जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात है। विशेष रूप से गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।