देहरादून,संवादाता- आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर घड़े फोड़ कर किया विरोध प्रदर्शन।
आज 24 जून आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना के एक लाख आर टी पी सी आर टेस्टिंग की गई।जो सिर्फ एक कम्पनी को फायदा पहुंचाने के लिए फर्जी टेस्टिंग की गई जिसकी आप पार्टी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा के पाप का घड़ा फोड़कर जांच की मांग की ओर
दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी सभी कार्यकर्ताओं ने देना बैंक चौक से रैली के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यालय कूच किया जहां कुछ दूरी पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर सभी कार्येकर्ता को आगे जाने से रोक लिया।सभी कार्येकर्ता
सड़क पर बैठ गए।ओर जोरदार नारे बाजी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी,उपाध्यक्ष रजिया बेग,आप वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान,आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया,रविन्द्र आनद,संजय भट्ट,आप वरिष्ठ नेता दीपक सैलवान,रवि बांगिया,राजेन्द्र सिंह,राजन कश्यप,अशोक सोनकर,प्रकाश गागट,ममता सैलवान,शिवानी गॉड,निनाकांत, संध्या चौटाला,सुमित शर्मा,प्रीति राणा,फिरदौस,स्वाति,सुरक्षा,गंगोत्री,सुनीता,अर्शी,रेनू कटारिया,विशाल शर्मा,धुर्व सेठी , गुरमेल सिंह,डिम्पल सिंह,जगतराम जोशी, आदि मौजूद रहे।